असलम हसन

असलम हसन की चार कविताएं

युद्ध जीता कौन


बंजर खेतों में ढूंढना
सिर्फ बारूद की 
फसलें
गर्द आलूद 
फौजी जूतों में 
खोजना 
उर्वर मिट्टी के निशान
पूछना उस वीरान शहर से
उसे आबाद होने में
कितना वक्त लगा था
और कितना वक्त
लगा था उसे वीरान होने में
पूछना समय से
युद्ध आखिर 
जीता कौन
खौफनाक
जिंदा चीखें
या
मुर्दो का 
मौन...। Subscribe Now

पाखी वीडियो


दि संडे पोस्ट

पूछताछ करें