उसका पूरा नाम क्या है, यह शायद बहुत कम लोगों को पता होगा या फिर यह भी संभव है कि किसी को भी पता न हो। शायद उसे भी नहीं। कभी यह जानने की कोशिश उसने नहीं की या यह भी संभव है कि उसने जानना ही नहीं चाहा हो। जानकर करती भी क्या? लोग उसे मीरा के नाम से जानते हैं। मां भी इसी नाम से पुकारती हैं। स्कूल-कॉलेज में भी उसने अपना नाम केवल मीरा ही लिखवाया। लिखाते समय काफी झंझट-जहमत झे....
