समय उड़ा! पत्रकार कॉलोनी में मेरे शुभचिंतक सहयोगी मित्रों का एक साथ वास हुआ। प्रकाश परोहित, राम ताम्रकर एवं प्रभु जोशी! सबसे पहले मैं ताम्रकर जी की बात करूंगी वे नई दुनिया के फिल्म कॉलम के सह-संपादक थे। मैंने उन्हें अपने लेखक संघ खंडवा में बुलाया था। वे भी किशोर कुमार के कार्यक्रम के अंतर्गत खंडवा आए! वहां मैं लीना चंद्ररावकर से भी मिली थी। मेरा ....
