भूमंडलीकरण के साथ ही भारत को विकसित देशों से जोड़ने की कवायद तीव्र हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य था भारत की अर्थ संपदा को मजबूत करना। इस प्रक्रिया में लोग पश्चिमी संस्कृति की ओर तेजी से अग्रसर हुए। लोगों ने पश्चिमी संस्कृति का अनुकरण करने की जगह अंधानुकरण प्रारंभ कर दिया। ऐसे में भारतीयता का भाव, विश्वबंधुत्व की भावना, परदुख कातरता एवं मानुष प्रेम का भाव विलुप्त....
