इसी से बचा जीवन’ राकेशरेणु का बेहद महत्वपूर्ण कविता संग्रह है। यह संग्रह जब मेरे हाथों में आया तो इसके शीर्षक को लेकर एक जिज्ञासा बार-बार मन में उद्वेलित हुई। ‘इसी से बचा जीवन’ कैसे बचा जीवन? किससे बचा जीवन? इसका शीर्षक उतना ही दिलचस्प और रोचक है जितना की चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी- ‘उसने कहा था’। जिस तरह से उस कहानी को पढ़ने के बाद पता चल जाता है कि कि....
