जयशंकर प्रसाद की जीवनी को आधार बनाकर लिखा गया उपन्यास है ‘कंथा’. श्याम बिहारी श्यामल ने बरसों की मेहनत के बाद इस उपन्यास को तैयार किया है. उन्होंने जयशंकर प्रसाद के जीवन के बारे में अब तक के लिखित-अलिखित प्रसंगों को अत्यंत प्रयत्नपूर्वक न केवल जुटाया है, बल्कि उसके सुन्दर संयोजन के साथ इस पुस्तक को प्रस्तुत किया है. 544 पृष्ठों में विस्तृत यह उपन्यास प्रायः सभी प्रसंग....
