सोना ....सोना..सुन, देख क्या वो ' भंगार' वाला आया है? ।सीमा ने अपनी बेटी को आवाज लगाते हुए बोला।क्या ...मम्मी ?अभी तो बेचा था आपने, अब क्या देना ? अरे!यह पुरानी 'साइकिल' जगह घेर रही है! कब से ,पर मम्मी यह तो 'दादा जी' की है।।'दादी' ने भी मना किया इसे बेचने को! फिर पापा भी तो...। यह कहकर सोना चुप हो गई।
तो क्या जिंदगी भर रखेंगे इसे, देख,कितनी पुरानी हो गईं है !कोई च....
