अयोध्या पर मनचाहे फैसले ने मीडिया को मस्त कर दिया है। वह नशे में डूबा हुआ है। हालांकि उसकी व्यस्तता कम नहीं हुई है, बल्कि कहा जाए तो काम बढ़ गया है। अब उसे मंदिर निर्माण के धार्मिक कार्य में भी योगदान करना है। फिर जेएनयू को तबाह करने और पाकिस्तान को सबक सिखाने जैसा सदाबहार एजेंडा भी तो उसके पास है ही। अब तो एजेंडे में समान नागरिक संहिता और मथुरा—काशी भी हैं एनआरसी भी। विपक्ष को ठि....
