हिंदी के प्रसिद्ध कवि केदारनाथ सिंह (स्व-) ने अपनी एक प्रेम कविता में अपनी प्रेमिका के प्रसंग में ‘जाना’ हिंदी की सबसे खौफनाक क्रिया कहा था। इसी तरह ‘भूलना’ भी एक क्रिया ही है, हालांकि साहित्यिक दृष्टि से ‘भूलना’ एक अक्षम्य अपराध है लेकिन इसमें भूल सुधार की गुंजायश है। उदाह....
