भाई का फोन था। मम्मी की तबियत खराब है। ज्यादा खराब है। हाई ब्लड प्रेशर और शुगर। मैं आश्चर्य में थी--- पर क्यों आश्चर्य में थी? मम्मी भी तो इंसान थीं। उनकी भी तो तबियत खराब हो सकती थी। पर मम्मी और बीमारी कितनी विपरीत-सी बात। याद नहीं पड़ता कभी बुखार, सिरदर्द या बदनदर्द की भी शिकायत की हो उन्होंने।
हम सब भाई-बहन तो हमेशा पापा और उनकी सेहत को लेकर ही चिंतित रहते आए। विवाह के बा....
