प्रियदर्शन

ये कौन सा देस

‘‘बाप रे--- ऐसी चमचमाती बिल्डिंग!’’
पार्वती बोल तक नहीं पाई, बस बुदबुदा कर रह गई। अपनी दो सहेलियों को भी वह उसी हैरानी से भरा देख रही थी।
‘पिछली बार तो यहां खेत था?’ यह दूसरी फुसफुसाती-सी आवाज गीता की थी।
‘पिछली बार, यानी?’ सोना, गीता की ओर देख रही थी।
यानी---? दस साल पहले---या इससे भी पहले? हां, तब तो वह आठवीं में पढ़ती थी। गीता ने बताया कि तब वह मां के साथ आई थी....

Subscribe Now

पाखी वीडियो


दि संडे पोस्ट

पूछताछ करें