एमएमएस उर्फ माया मीडिया संगम
विल्सन ने फोन काट दिया। दीपक एक बार फिर माथे पर हाथ रखकर बैठ गया। उसे पता नहीं था कि विल्सन उससे माया पर सीरीज लिखने को कह सकता है। लेकिन फिलहाल वह माया के बारे में ज्यादा लिखने से बचना चाहता था। पुलिस जांच चल रही है। जबकि उसका और माया का रिश्ता बहुत ही अनौपचारिक और नाजुक रहा है। अगर कोई बात पुलिस पेंच में आ गई तो वह भी मु....
