नाम :-प्रेम जनमेजय
जन्म :-1949
फ़ोन :-9811154440
पता :-शिक्षा, साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में प्रेम जनमेजय एक सुपरिचित नाम हैं। इन्होंने न केवल हिंदी व्यंग्य साहित्य में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है अपितु दिल्ली विश्वविद्यालय में 40 वर्षों तक तथा यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्ट इंडीज में चार वर्ष तक अतिथि आचार्य के रूप में हिंदी साहित्य एवं भाषा शिक्षण माध्यम को नई दिशाए दी हैं। त्रिनिदाद और टुबैगो में इन्होंने शिक्षण के माध्यम के रूप में ‘बातचीत क्लब’ ‘हिंदी निधि स्वर’ नुक्कड़ नाटकों का प्रयोग किया जो सफल रहा। इनके द्वारा आंरभ किए गए ‘बातचीत क्लब’ आज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। दस वर्ष तक श्री कन्हैयालाल नंदन के साथ सहयोगी संपादक की भूमिका निभाने के अतिरिक्त एक वर्ष तक ‘गगनांचल’ का संपादन भी किया है। --- 73 साक्षरा अपार्टमेंट्स, ए-3, पश्चिम विहार, नई दिल्ली-110063