मृत्यु एक ऐसा रहस्य है जिसे कोई तत्त्वज्ञान, कोई पुराण-विद्या, कोई मिथक-शास्त्र, कोई विज्ञान पूर्ण रूप से समझ नहीं पाया। इसी कारण यह चिरकाल से रूचि का विषय भी रहा है। थॉमस मान ने अपने कालजयी उपन्यास ‘द मैजिक मांउटन’ में एक स्थान पर लिखा है, किसी व्यक्ति की मृत्यु उस के उत्तरजीवियों की समस्या है, उस की अपनी नहीं। ऐसे में जब कोई मृत्यु संदिग्ध भी रही हो और सामान....