लोग कई दिनों से उसके इंतजार में थे।
लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरने का सिलसिला पिछले तीन दिन से जारी था और उसका कोई अता-पता नहीं था।
यूं वह रोज ही हमें दिख जाता था, सक्षेप में कहें कि चुनाव की गहमागहमी के बाद पांच साल में जितने भी दिन होते, वह हर दिन बेमतलब ही कस्बे की सड़कें नापता दिखता हमें। रानीपुर टेरीकॉट का सफारी सूट पहने, पांव में हवाई-चप्पल उ....