जून, 1879 में जन्मे पर्सी लबक को अंग्रेजी साहित्य के महत्वपूर्ण निबंधकार, जीवनीकार एवं आलोचक के रूप में जाना जाता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा ‘ईटन’ तथा ‘किंग्स कॉलेज’ केंब्रिज, इंग्लैंड में हुई। बाद में वह मगडालेन कॉलेज, केंब्रिज के ‘फैलो’ भी रहे। सन् 1921 में उनकी पुस्तक ‘द क्राफ्रट ऑफ फिक्शन’ मशहूर पुस्तकों में शामिल की गई, जिसके प्रशंसकों में ग्राह्म-ग्रीन तथा ....