जब हम दोनों की शादी हुई तब मैंने मात्र अठारह साल पूरे करके उन्नीसवें में कदम रखा था। नवनीत जी वय में मुझसे काफी बड़े हैं। पहाड़ी परिवार में विवाह के बाद मैंने स्वयं को उनके अनुसार ढालने का पूरा प्रयत्न किया। मेरी सासु मां को इस बात की चिंता शुरू से ही रही कि उनके बेटे की उम्र बहुत है और समय पर संतान हो जानी चाहिए। लेकिन कहते हैं न कि आप जिस चीज की सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करते ह....