हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमान का इंतजार करती जेनी, ऊब चली थी। विमान और-और-और लेट होता जा रहा था। लोगों ने चेताया भी था कि इस एयरलाइंस से मत जाओ लेकिन लखी सर ने इसी एयरलाइंस की सलाह दी। उसे लखी सर का वह कथन याद हो आया-
‘तुम हमारा अपना देश का एयरलाइंस से जाना। इसका दो फायदा होएगा, एक उसमें इंडियन जादा होगा। तो तुमको सफर में ही इंडिया को समझने का मौका मिल जाएगा। दूसरा फ....