‘निमित्त नहीं: महाभारत की स्त्रियों की गाथा’ वास्तव में महाभारत की स्त्रियों की महागाथा है। ऐसी महागाथा, जो शताब्दियों से अनकही, अनसुनी रही जिसकी अनुगूंज कवि सुमन केशरी के मानस में हलचल मचाती है। विचारों को आंदोलित कर हृदय को मथती है तब जाकर इस संग्रह में शामिल कविताओं का सृजन होता है । ‘कथानटी’ सुमन केशरी महाभारत पर कई दशकों से काम कर रही हैं, इसलिए उन....