भालचंद्र जोशी का सातवां कहानी संग्रह ‘तितली धूप’ 2022 में राजकमल प्रकाशन से प्रकशित हुआ है। इससे पहले उनके छह कहानी संग्रह ‘नींद से बहार’, ‘पहाड़ों पर रात’, ‘चरसा’, ‘पालवा’, ‘जल में धूप’ और ‘हत्या की पावन इच्छाएं’ प्रकाशित और चर्चित हो चुके हैं। भालचंद्र जोशी ऐसे लेखक हैं, जिनके पास कहानी रचने के अपने ही टूल्स हैं, भाषा है, शिल्प है और मानवीय दुनिया के स....