अकबर के दरबार में महज एक कनीज या बांदी के रूप में विख्यात अनारकली का किरदार सदियों से जिज्ञासा, कौतूहल और रहस्य का वायस रहा है। के- असिफ ने अनारकली के जिस किरदार को मुगले आजम के माध्यम से 1960 में रूपहले पर्दे पर जीवंत किया, क्या वास्तविक जीवन में भी अनारकी हू-ब-हू वैसी ही थी? हस्बे-मामूल अनारकली और सलीम की मोहब्बत को लैला मजनू, हीर रांझा, रोमियो जूलिट की ही मानिंद इतिहास में व....