इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के एक समृद्ध मुस्लिम परिवार में जन्मीं नासिरा शर्मा की गिनती हिंदी साहित्य के शीर्ष रचनाकारों में की जाती है। ईरानी साहित्य, समाज, राजनीति और वहां की कला-संस्कृति की विशेषज्ञ नासिरा शर्मा को उनके उपन्यास ‘पारिजात’ के लिए वर्ष 2016 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया है। नासिरा शर्मा की पहली कहानी ‘राजा भैया’ जब प्रकाशित हुई थी....