मैं हिंदू हूं, लेकिन सनातनी नहीं। मेरे कहने का मतलब यह है कि सनातन जो भी है, वह पूरे हिंदू धर्म का पर्याय नहीं है। हिंदू धर्म हमारे देश की तरह ही विविधताओं का धर्म है। इसमें बहुत सारी ऐसी चीजें हैं, ऐसी बातें हैं, रीति-रिवाज हैं जो बिल्कुल अलग हैं और उन सब के मानने वाले हिंदू हैं। वैष्णव, शैव और शाक्त ही नहीं, कोई 10 लाख कबीरपंथी भी हिंदू हैं, नानक पंथी भी हिंदू हैं।
मैं नास....