‘अलाव पर कोख’ ममता सिंह का पहला उपन्यास है। इनका पहला कहानी संग्रह ‘राग मारवा’ है, जो पिछले दिनों बहुचर्चित और पुरस्कृत रहा। इस उपन्यास के भी चर्चित रहने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। इसकी खास वजह इसकी थीम है। जिस विषय पर लेखक प्रायः कथा लिखने से कतराते हैं या विषयगत जानकारी के अभाव में लिखने से बचते हैं-ममता सिंह ने इस कठिन और अनसुलझे विषय पर अधिकारपूर्वक लिखा है-ए....