नवनीत मिश्र को पढ़ना सघन और नग्न सामाजिक तिक्तता के उस यथार्थ से गुजरना है जो समय का सच है। श्रीसाहित्य प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित ‘मेरी चयनित कहानियां’ संग्रह में नवनीत मिश्र की ग्यारह कहानियां हैं जो देश की विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित और चर्चित हुई हैं।
संग्रह की पहली कहानी ‘अच्छा चलो, यूं ही सही’ दो भाइयों के बीच उस स्नेह और लगाव की कथा है जिसके लिए अं....