एक सैलानी का दुबारा लौटना
पांडिचेरी में व्हाइट टाउन की एक सड़क। दोनों तरफ समान संरचना और समान रंग के दो मंजिलें मकानों की कतार। सलेटी और सफेद रंग के मकानों की कतार को दो फांक करती है बीच में बिछी साफ-शफ्रफाक सड़क, जिसपर किनारे लगे ऊंचे-घने पेड़ों से झरे फूल बिछे हुए हैं। एक मकान के दरवाजे से एक महिला साइकिल लेकर निकली और बिना कोई आवाज किए, उस पर चढ़कर चल दी-मानो साइकिल ....