एक कवि यदि चित्रकार है तो उसके शब्द ही नहीं बोलते हैं बल्कि उसका मौन भी चैतन्य होता है। ऐसा ही चैतन्य व्यक्तित्व हैं प्रयाग शुक्ल, कला और साहित्य का सुंदर व विशद सर्जक। मेरे लिए सुखद संयोग है कि मैं उनके ही अपार्टमेंट में रहती हूं। उनके सरल, आत्मीय व विराट शख्सियत के चलते मैं अक्सर ही उनके घर चली जाती हूं। उनके साथ बैठती हूं। उनका कहा सुनती हूं। और उनका अनकहा कैनवास पर उभ....