उल्टी रामायण रचने में जुटे पत्रकार सीधे 2024 के राजतिलक पर जंप करने की ख्वाहिश में सजे-धजे बैठे थे। पहले उन्हें लग रहा था कि कर्नाटक के चुनाव-यज्ञ में राक्षसगण उत्पात मचाएंगे, व्यवधान डालेंगे। लेकिन जब कथा में बजरंग बली का प्रवेश हुआ तो उनके मन को व्याप रहे सभी संदेह समाप्त हो गए। वे हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए धतकरमों में सहर्ष जुट गए।
लेकिन विधि का विधान देखिए कि र....