एक
अच्छी कविताएं मुझमें अक्सर
एक घबराहट भरा आकर्षण पैदा कर देती हैं
क्या यह एक बड़ी कविता का
प्रभाव है
या कि छोटा कवि होने का स्वभाव
इधर
कागज-कलम भी चिरौरी कर रहे हैं
कि जो दिखता नहीं है
वह भी बराबर लिखा ही जाना चाहिए
और यह भी कि
सब कुछ
कागज पर ही कहां लिखा जाता है
Subscribe Now