ऐसा मुझे लगा था
घूमती थी जो निपट नंगी
छोटे भाई-बहिनों की तरह
बड़ी हो गई है
तन उसका ढक गया है जैसे-तैसे
कुछ ऐसा ही बताया गया था मुझे
प्लेटफॉर्म के उधर पेड़ के नीचे
रहती है वह और कुनबा
बड़ी हो गई है वह
पूरी बारह की खागड़ी
तभी न ले रही है जोखिम
कूद-कूद कर पटरियां भर लाती है पानी
चढ़-उतर बार-बार
 ....