रात के ठीक बारह बजे अचानक मेरा मोबाइल और फिर लैंडलाइन फोन घनघना उठा। मोबाइल तो आप साइलेंट में कर सकते हैं पर इस लैंडलाइन फोन का क्या--- हां अगर आपके पास आजकल का लेटेस्ट वर्जन लैंडलाइन फोन है, वॉकी टॉकी टाइप कोई--- तो मामला अलग है। मगर भई मेरे पास फिलहाल तो वही बाबा आदम के जमाने का लैंडलाइन फोन है। इसे चुप कराने का तो एक ही उपाय है कि रिसीवर उठाकर रख दिया जाए। मगर पु....